Wheat face pack: इस तरह घर पर लगाए गेहूं फेस पैक, चेहरे पर आएगा निखार बनी रहेगी खूबसूरती
लाइफस्टाइल डेस्क। गेहूं को हम आमतौर पर खाने में उपयोग में लेते हैं। दोस्तों गेहूं से आप फेस पैक बनाकर चेहरे पर भी अप्लाई कर सकते हैं। यह आपकी खूबसूरती को निखारता है, साथ ही कई स्किन प्रॉब्लम को भी दूर कर देता है। घर पर गेहूं के फेस पर का उपयोग करने के लिए आप रात को गेहूं को धोकर पानी में भिगोकर रख दें। दूसरे दिन भीगे हुए गेहूं को पानी से निकालकर गुलाबजल के साथ पीसकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट में 2 चुटकी हल्दी मिलाकर फेस पर लगा ले। पूरी तरह चेहरा सूखने के ताजे पानी से फेस धोकर मॉइश्चराइजर लगा ले। सप्ताह में दो बार इस देसी फेस का उपयोग करने पर चेहरे का निखार बना रहता है, साथ ही स्किन संबंधी प्रॉब्लम भी दूर हो जाती है।