बुखार, खांसी के अलावा क्या उल्टी आना भी है कोरोना वायरस के लक्षण ?
कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में फैला हुआ है, इस वायरस को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। डब्लूएचओ ने बताया था कि इस वायरस के लक्षण, बुखार, सूखी खांसी और गले में खराश कोरोना वायरस के सबसे आम लक्षणों में से एक है,लेकिन फिर भी कई लोगों के मन में और भी बहुत से सवाल आते है।
आपको बता दे इस वायरस का लक्षण बहुत आम इसलिए कई बार नजर नहीं आता है और कई लोगों इसके बावजूद इससे संक्रमित हो जाते हैं. लेकिन इस वायरस के पॉजिटिव मामलों की रिसर्च में ये भी सामने आया है कि इसके लक्षणों में उल्टी आना भी शामिल है। एक रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सामान्य लक्षण के अलावा कई मौके पर इससे संक्रमित लोगों को उल्टी और जी मिचलाने जैसे लक्षण हो सकते हैं।
बताते चलें कोरोना वायरस ने अब तक दुनिया भर में 59 हजार से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं.जबकि तकरीबन 11 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. वहीं भारत में अब तक 2567 मामले सामने आए हैं और अब कईयों की जान जा चुकी है।