ब्यूटी डेस्क: इस फैशनेबल समय में अक्सर लड़किया अपनी खूबसूरती का खास ध्यान रखती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत नजर आ सके ऐसे में चेहर की खूबसूरती और ग्लो बरकरार रखने के लिए लड़कियां नियमित रूप से क्लीनिंग और फेशियल का इस्तेमाल करती है उसी तरह पैरों के लिए भी कुछ टिप्स होते है जिन्हे अपनाकर आप अपने पैरों को ठीक कर सकते हैं और उन्हे खूबसूरत बनाए रख सकते है पैरों को भी साफ रखने, उनकी नमी बरकरार रखने और नाखून के केयर के लिए पेडिक्योर जरूरी होता है महीने में कम से कम 1 बार पेडिक्योर करने से पैरों की खूबसूरती में निखार आने लगता है आइए जानते है इसके फायदों के बारे में..


वैसे देखा जाए तो कई लड़किया इन चीजों को नजरअंदाज कर देती है पर आपकों बतादें की इससे इंफेक्शन का रिस्क भी कम होता है पेेडिक्योर के दौरान पैरों के नाखून को काटकरए ट्रिम कर उनकी अच्छे से सफाई होती है जिससे वह और भी ज्याद खूबसूरत दिखे पैरों में होने वाले किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाना भी इससे आसान होता है, पेडिक्योर करवाने से धूल और बैक्टीरिया भी साफ हो जाते हैं जिससे फंगस की ग्रोथ नहीं होती है और पैरों से बदबू भी नहीं आती है ऐसे में जो लोग पैरों की बदबू से परेशान रहते है उनके लिए ये बेहद फायदेमंद होता है

पेडिक्योर की मदद से आप पैरों की डेड स्किन सेल्स से भी छुटकारा पा सकते है जिससे स्किन स्मूथ और अट्रैक्टिव बनती है कई लोग ऐसे होते है जो चेहरे की तो खास केयर करती हैं लेकिन पैरों की ओर ध्यान नहीं देतीं जिससे उनके पैरों में कई तहर की समस्या होने लगती है खासकर एडियों में नमी की कमी की वजह से वह फटने लगती है ऐसे में नियमित रूप से पेडिक्योर करवाने से फटी एडियों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है

Related News