आज से बढ़ गई Amul दूध की कीमतें, जानें कितना करना होगा अब भुगतान
भारत के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जो आज से प्रभावी होगी, बता दें कंपनीने "दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।"
अहमदाबाद में अब अमूल गोल्ड की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा 46 रुपये प्रति लीटर और अमूल शक्ति 52 रुपये प्रति लीटर होगी।
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा, "मूल्य संशोधन पूरे भारत में किया जा रहा है, बाकी बाजारों में जहां अमूल अपने ताजा दूध का विपणन कर रहा है।"
पिछले 18 महीनों से कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने का दावा करते हुए, अमूल ने कहा कि वृद्धि अब "ऊर्जा, पैकेजिंग, रसद, संचालन की कुल लागत में वृद्धि" की वजह से जरूरी हो गई है।