ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलो के बीच स्कुल बंद होने चाहिए या नहीं ,माता पिता ने सर्वे में कही ये बात
देश में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच जब स्कूल को खुले रखने या बंद रखने को लेकर बहस चल रही है अधिकांश माता-पिता चाहते हैं स्थानीय अधिकारी केवल स्कूल तभी बंद करें जब उनके जिले उनके आसपास के 25 किलोमीटर क्षेत्र में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के संक्रमण के मामले पाए जाए।
यह जानकारी एक सर्वेक्षण में सामने आई है कोरोना के नए वेरिएंट और इसकी मामलों में तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखकर यह सर्वेक्षण किया गया इसमें 10,000 से अधिक अभिभावकों ने जवाब दिया है।
सर्वेक्षण के अनुसार अधिकतर माता-पिता अपने जिले या आसपास के जिलों में ओमीक्रॉन के कई मामले होने पर ही स्कूलों को बंद करने की बात कही है वहीं 12% ने कहा है कि अगर उनके जिले आसपास के जिलों में ओमीक्रॉन का एक भी मामला है तो स्कूल तुरंत बंद कर देनी चाहिए।