चेहरे पर हमेशा रहेगा गुलाबी निखार, महंगे ब्यूटी प्रोडेक्ट से नहीं बल्कि इन घरेलु चीजों से
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां कुछ भी करने को तैयार रहती है जिससे अपने चहरे को सुंदर बनाया सके और उसमें गुलाबी निखार लाया जा सके इसके लिए ज्यादादतर महिलाएं मेकअप का सहारा भी लेती नजर आती है तो कुछ लड़कियां कुछ घरेलू तरीकों की मदद से अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारती पर आज हम आपकों ऐसे घरेलु टिप्स बताएंगे जिससे आपके चेहरे पर हमेशा गुलाबी निखार रहेगा आइए जानते है किस तरह.
सबसे पहले आप रात का थोड़ी बादाम पानी में भिगो कर रखें उसके बाद सुबह पिसे हुए बादाम के पेस्ट में पिसी हुई गुलाब की पंखुडिय़ों, पुदीने के रस तथा शहद डालकर मिक्स करें इसके बाद अपने चेहरे पर लगाएं जिससे प्रकृातिक निखार आता है इसी तरह आप चेहरे को दूध और नींबू के रस से मसाज कर सकते है ये दोनों ही चीज ब्यूटी के लिए बेहद फायदेमंद होती है इसमें ऐसे गुण मौजूद होते जो चेहरे की गहराई से सफाई करती है साथ ही इससे रक्त संचार बढ़ता है और गालों पर गुलाबी रंगत आने लगती है
आप दो केले की मदद भी ले सकते है सबसे पहले आप इन्हे मसल कर पेस्ट तैयार करें अब त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगाए इसके बाद जब ये सुख जाये तब इसे पानी से धोएं आपको बतादें की गुलाबी निखार के लिए यह फेस पैक बहुत ही फायदेमंद माना गया है इसके अलावा आप खीरे का गूदा चेहरे पर लगा सकते है जिससे भी गुलाबी रंगत आती है और काले धब्बे गायब होने लगते है साथ ही त्वचा साफ आरै दमकती नजर आती है