Alert: पुराने सिक्के या नोट बेचने वालों ने RBI ने जारी किया अलर्ट, जान लें और हो जाएं सावधान
भारतीय रिजर्व बैंक ने पुराने नोट और सिक्के बेचने को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर आरबीआई ने कहा कि कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पुराने सिक्कों और नोट्स की बिक्री के लिए केंद्रीय बैंक और लोगो का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी के तहत आरबीआई ने अलर्ट जारी किया है।
RBI ने ट्वीट कर लोगों को किया आगाह
रिजर्व बैंक ने एक ट्वीट जारी कर कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में यह बात सामने आई है कि कुछ तत्व गलत तरीके से भारतीय रिजर्व बैंक के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर रहे हैं और विभिन्न ऑनलाइन, ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पुराने बैंक नोट और सिक्कों को बेचने के लिए लोगों से शुल्क/ कमीशन या टैक्स मांग रहे है।”
RBI says...... https://t.co/GkYacx40ub pic.twitter.com/3rBe9k5ZWB— RBI Says (@RBIsays) August 4, 2021
रिजर्व बैंक ने कहा कि आरबीआई ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है और किसी तरह के ट्रांजेक्शन के लिए आपसे शुल्क नहीं लेगा। बैंक ने कहा है कि उसने किसी संस्था या व्यक्ति को इस तरह की गतिविधियों के लिए किसी तरह का कोई प्राधिकार नहीं दिया है।
pic.twitter.com/UfrDivqJuF— RBI Says (@RBIsays) August 4, 2021
भारतीय रिजर्व बैंक इकभी किसी से इस तरह के शुल्क या कमीशन मांगता है।भारतीय रिजर्व बैंक ने किसी संस्था, कंपनी या व्यक्ति इत्यादि को इस तरह के ट्रांजैक्शन पर रिजर्व बैंक की ओर से शुल्क या कमीशन लेने के कोई अथॉरिटी नहीं दी है। इसलिए आपको इस तरह के धोखाधड़ी वाले सौदों से बचना चाहिए।