एक रिसर्च के मुताबिक, कुछ क्राफ्ट बीयर्स में एंटी-ऑक्सिडेंट के गुण पाए गए हैंऔर इसमें मिले फेनॉल और यीस्ट माइटोकांड्रिया एक्टिविटी को बेहतर कर ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं और ये चीजें स्किन एजिंग के प्रॉसेस को धीमा करने और स्किन को जवान बनाए रखने में मददगार साबित हो सकती हैं ये फिर सीधे शब्दों में कहें तो बीयर बुढ़ापे को दूर कर सकती है।

आपकी जनकारी के लिए बता दे की रेड वाइन ना सिर्फ आपकी स्किन बल्कि बालों के लिए भी बेहद असरदार है,ये हमारी स्किन को मुलायम बनाते हुए उसके ग्लो को भी बरकरार रखती है तथा रेड वाइन मुहांसों की समस्या से राहत देती है।और रेड वाइन आपके डेमेज बालों को रिपेयर करने में मदद करती है तथा रेड वाइन से बालों की डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है।

कई एक्सपर्ट बीयर से बाल धोने की सलाह देते हैं,बताया जाता है कि बीयर से बाल धोने से हेयर ना सिर्फ सॉफ्ट होते हैं बल्कि सिल्की भी बनते हैं यही वजह है कि अब बीयर बेस्ड शैंपू और कंडिशनर भी बाजार में मिलने लगे हैं।

हम सभी जनते है की शराब स्वास्थय के लिए हानिकारक है लेकिन ये हमारी स्किन को निखारने और बालों को रेशमी बनाने में मदद करती है इसलिए आपको शराब पीनी नहीं है बल्कि इसका इस्तेमाल करना है, अतः अपनी स्किन और त्वचा को फायदे पहुंचाने के लिए आप ऐल्कोहॉल, बीयर या फिर वाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related News