Air-Purifying Indoor Plants : घर में लगाएं ये पौधे, ऑक्सीजन देने के साथ वातावरण को करेगा शुद्ध
देश में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग दमा और सांस संबंधी अन्य बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन अब तो कोरोना ने भी अपना पैर पसार दिया है, और हर दिन दिन मरीज ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं, इसके चलते मास्क लगाने की सलाह लगातार दी जा रही है,लेकिन वक़्त आप घर में कुछ ऐसे पौधे भी लगा सकते हैं, जो घर में वायु प्रदूषण कम करने में मदद कर सकते हैं।
गोल्डेन पोथोस पौधा – ये पौधा एयर प्यूरीफायर करता है और साथ ही आपको शुद्ध हवा भी देता है, इसे आप आपने लिविंग रूम में रख सकते हैं.,ये पौधा कार्बन मानोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैस को खत्म करने का काम करता है, इस पौधे को लगाने से घर का वातावरण शुद्ध रहता है।
मनी प्लांट पौधा – ये एक ऐसा पौधा है जो अधिकतर घरों में पाया जाता है। लोग इसे घर में पैसा बरक्कत के लिए लगाते है,ये हवा में कार्बन डाईऑक्साइड को कम करता है, ये हमारी सांस के लिए शुद्ध ऑक्सीजन देता है।
एलोवेरा पौधा – एलोवेरा का पौधे में औषधीय गुण हैं, ये पौधा हवा को शुद्ध रखता है। इसके अलावा इस पौधे कि खासियत है कि इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। आप इसे रूम अंदर भी लगा सकते है।