फिर से ट्रेंड में आया धोती स्टाइल, बॉलीवुड डीवाज की स्टाइल में आप भी करें कैरी
Third party image reference
बॉलीवुड की डिवाज हमेशा ही हमें फैशन गोल देते हुए नजर आती है। जिस तरह से वो ट्रेडिशनल आउटफिट को भी स्टाइल के साथ कैरी करती है वो हमारा दिल जीत लेती है और हम भी उनकी तरह उसे ट्राई करना पसंद करते है।
इन दिनों अगर आप दिखना चाहती है और कुछ हटकर ट्राई करना चाहती है तो आपके लिए बॉलीवुड डिवाज का धोती स्टाइल काफी अच्छा रहेगा। ये काफी यूनिक और स्टाइलिश लगता है।
इस नए ट्रेंडी धोती पैंट में शिल्पा शेट्टी बहुत ही डिफरेंट लुक में नजर आ रही है। अगर आपको डिफरेंट लुक के साथ टे्रडिशनल लुक चाहिएत तो शिल्पा शेट्टी का ये स्टाइल एकदम परफेक्ट रहेगा। आप भी कुर्ते के साथ धोती पैंट पहन सकती है।
Third party image reference
अगर आप कुर्ते के साथ धोती नहीं पहना चाहती है तो सोनम कपूर की तरह भी धोती पैंट वियर कर सकती है जो आपको वेस्टर्न लुक देगा और आपको सबसे दिखने में मदद करेगा।
Third party image reference
अगर आप टॉप के साथ धोती पैंट कैरी करना चाहती है तो भूमि का ये स्टाइल फॉलो कर सकती है। आप मल्टीकोरर टॉप के साथ धोती पैंट स्टाइल में सबका ध्यान अपनी ओर खीचने में सफल होगी।
Third party image reference
आप आलिया की तरह भी धोती पैंट स्टाइल कैरी कर सकती है।अगर आपको आलिया ककी तरह धोती पैंट स्टाइल कैरी नहीं करना है तो कल्कि कोचलिन के धोती स्टाइल को कॉपी कर सकती है।
Third party image reference
Third party image reference