नवरात्री में साड़ी पहनने के बाद लगाए इस तरह की रेड बिंदी सच में बेहद खूबसूरत लगेंगी आप
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
भारतीय महिलाओं के लिए बिंदी एक बेहद ज़रूरी श्रृंगार की वस्तु है बिंदी को सुहाग की निसानी भी मानी जाती है। ये चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाती है चाहे साड़ी हो या कोई और भारतीय परिवेश, बिंदी हमेशा उस लुक को पूरा करने में भारतीय महिलाओं की मदद करती है। लेकिन आपने देखा होगा दुर्गा पूजा के समय हर बंगाली महिलाएं रेड कलर की बड़ी बिंदी लगते है। बिंदी लगाने से उनका लुक और भी खिल उठता है।
अगर नवरात्री में आप भी कुछ इस तरह के गेटअप पाना चाहते है तो साड़ी के साथ इस त्तरह से बिंदी लगाये। सच में आपका नूर लाखो में एक दिखेगा। रेड या वाइट कलर के साथ साथ रेड बिंदी बहुत ही खूबसूरत लगेगा।
सोनाक्षी सिन्हा ने यह सिन्दूरी रंग की बिंदी लगाई थी, जो की उनके चेहरे पर बहुत खिल रही है। दुर्गा पूजा में आप इस तरह के बिंदी को सफ़ेद और पीले रंग के साड़ी के साथ पहनना एक बहुत ही सही चॉइस होगी।