भांग का नशा उतारने के लिए इन अचूक उपायों का करे इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों त्योहार और सांस्कृतिक प्रोग्राम में लोग भांग का नशा कर लेते हैं, जो काफी कोशिशों के बाद भी उतरने का नाम नहीं लेता है। कई बार तो डॉक्टर के पास जाने तक की नौबत बन जाती है। दोस्तों आयुर्वेद में भांग का नशा उतारने के कई घरेलू नुस्खे बताए गए हैं। आज हम आपको भांग का नशा उतारने के कुछ घरेलू नुस्खोंके बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको भांग का नशा उतारने में सहायता मिलेगी।
1.दोस्तो आयुर्वेद की मानें तो भांग के नशा उतारने के लिए खटाई का सेवन करना सबसे बेहतर तरीका होता है। हम आपको बता दें कि भांग का नशा उतारने के लिए आप नींबू, छाछ, दही या फिर इमली का पानी बनाकर पी ले, कुछ ही समय में भांग का नशा उतर जाएगा।
2.दोस्तों अगर भांग का नशा ज्यादा हो गया है और बेहोशी जैसी हालत हो रही है तो आप सरसों का तेल हल्का गुनगुना करके संबंधित व्यक्ति के कान में एक-दो बूंद सरसों का तेल डालें।
3.दोस्तो आयुर्वेद के अनुसार भुने हुए चने और संतरे का सेवन करने से भी भांग का नशा उतारने लगता है।