लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपनी खूबसूरती का खास ध्यान रखती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आ सके ऐसे में मेेकअप के साथ साथ लड़किया आंखों की खूबसूरती के लिए थ्रेडिंग भी करवाती है जिसके बाद स्किन पूरी तरह रेड हो जाती है इसलिए आज हम आपकों कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हे अपनाने की जरूरत है क्योंकि कई लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है जिसके कारण उन पर कुछ भी करो तो स्किन रेड होने लगती है ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो हम औपको बता दें कि इसके लिए आपको क्या करना चाहिए आइए जानते है.


अगर आपने थ्रेडिंग की है तो इसके बाद स्किन पूरी तरह रेड होने लग गई है तो आप ठंडे पानी से चेहरे को धोकर एलोवेरा जैल या गुलाब जल लगाएं जो ब्यूटी के लिए बेहद फायदेमंद होती है जिससे स्किन रिलैक्स होगी, थ्रेडिंग कराने के बाद कुछ महिलाएं बार-बार उन हिस्सों पर हाथ लगाती रहती हैं, ऐसा बिल्कुल न करें क्योंकि थ्रेडिंग करवाने के बाद स्किन के पोर्स खुल जाते हैं ऐसे में जब आप उन हिस्सों को टच करती हैं तो अंगुलियों पर मौजूद बैक्टीरिया, इंफेक्शन का रूप ले लेती है और पोर्स में ट्रांसफर हो सकते हैंण् जिससे स्किन इंफेक्शन की समस्या होने लगती है ऐसे में थ्रेडिंग के बाद ये काम कभी न करें


थ्रेडिंग के बाद ड्रायनेस, रैशेज, इरिटेशन की समस्या से परेशान है तो आपचेहरे पर हल्का सा मॉयश्चराइजर लगाएं यही नहीं थ्रेडिंग करने के बाद अगले 24 घंटों तक मेकअप न करेंण् थ्रेडिंग के बाद पोर्स खुले होते हैं, जिससे मेकअप या क्रीम के स्किन पोर्स के अंदर जाने की संभावना होती है, जिसके कारण मुंहासे हो सकते हैं

Related News