Dream Interpretation: आपको भी आते हैं ऐसे सपने तो समझ जाओ आने वाली है जीवन में मुसीबत
जब हम सोते हैं तो हमें कई तरह के सपने आते हैं। ये सपने हमें कई तरह के संकेत देते हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह के सपने आने का मतलब बुरा संकेत होता है।
सपने में बिल्ली को देखना
अगर आपने सपने में बिल्ली को देखा है इसे शुभ नहीं कहा जा सकता। अगर आपको सपने में बिल्ली दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपको कोई धोखा देने वाला है।
सपने में भूकंप देखना
सपने में अगर भूकंप दिखे तो भी ये अशुभ होता है। ऐसी मान्यता है कि इस तरह का सपना देखने का अर्थ है कि आपके संतान को भविष्य में किसी तरह की परेशानी हो सकती है।
सपने में सूखा हुआ बगीचा दिखना
अगर आपको सपने में सूखा हुआ बगीचा दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में कई तरह के गम्भीर संकट आ सकते हैं।
सपने में बारात देखना
सपने में किसी की बारात देखना भी अशुभ संकेत होता है। इस तरह का सपना संकेत देता है कि आप जीवन में आने वाले समय में किसी तरह की मुसीबत या संकट आने वाला है।
सपने में कीड़े मकोड़े देखना
सपने में चीटियां या कीड़े मकोड़ों को देखना भी कष्ट का संकेत देता है। आप जितनी ज्यादा मात्रा में कीड़ों को देखते हैं उतना ही अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।