इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी हंसने को हो जाएंगे मजबूर, पढ़ते ही हो जाएंगे लोटपोट
आज के समय में हर कोई इतना टेंशन में रहता है कि उसे हंसने तक का फुरसत नहीं है। आए दिन व्यक्ति के जिंदगी में कोई न कोई समस्या लगा ही रहता है आज हम आपको कुछ ही समय के लिए सही लेकिन टेंशन से दूर ले जाना चाहते हैं। क्योंकि आजकल इस दुनिया में किसी का दिल दुखाना तो आसान है पर उसे खुशी देना मुश्किल। आए दिन आप सोशल मीडिया पर कई सारे जोक्स वायरल होते देखते होंगे जो कि आपको हंसने पर कर देते हैं।
वहीं कई बार टीवी पर भी अनेकों ऐसे शो आते हैं जो व्यक्ति को भरपूर एंटरटेनमेंट देते हैं। सोनी टीवी पर आने वाला ‘द कपिल शर्मा शो’ काफी फेमस हुआ था। यह शो बच्चों से लेकर बड़ों तक का फेवरेट बन गया था। जो लोग को हंसने हंसाने का शौक होता है वह आये दिन तरह-तरह के जोक्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। यह जोक्स इतने मजेदार होते हैं कि व्यक्ति हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाता है।वहीं ये बात भी कहा गया है कि हंसना स्वास्थ के लिए बेहद लाभदायक होता है।
खासकर ये उन लोग लोगों के लिए लाभदायक होता है जो परेशान या फिर बीमार होते हैं उनके लिए जोक्स दवा के जैसा काम करता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे जोक्स चुनकर लाए हैं जो वाकई में बेहद ही मजेदार है और गारंटी है कि इसे पढ़ने के बाद अाप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वहीं साथ में ये भी बता दें कि ये जोक्स आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है बता दें कि ये खासकर पति-पत्नी, जज-चोर, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड आदि के जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं लोग इन जोक्स को अपने दोस्तों को टैग कर रहे हैं या शेयर कर रहे हैं। तो आइए थोड़ा आप भी इन जोक्स को पढ़कर हंस लिजिए।
इस तरह का हिसाब शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा और न देखा होगा इसलिए कहते हैं कि पत्नियों से कभी हिसाब नहीं मांगना चाहिए।
अब आप ही बताइए अगर आपकी पत्नी आपकी बात नहीं सुनेगी तो आप कर भी क्या सकते हैं
अब इस बारे में आप क्या कहेंगे भला सच-सच बताइए आजतक आपने कितने किलो मटर चले हैं।
ऐसा जवाब तो कोई दिलेर चोर ही दे सकता है जैसा इन भाईसाहब ने दिया।
इस बात में कोइ दो राय नहीं है कि जब तक टीवी पर डर्मी कूल का एड न दिखे तब तक गर्मी के मौसम के आने का एहसास नहीं होता।
जरा इस जोक पर ध्यान दिजिए अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने जाए तो जरा सावधानी से जवाब दें क्योंकि इस तरह का जवाब कहीं आपको मुसीबत में न डाल दे।
गर्म पानी से प्यारा कोई रिश्ता नहीं होता फिर चाहे गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का हो या जीजा साली का।
अब तो दारु दिन में भी एन्जॉय करने का बहाना मिल गया है।