शादी के बाद सलमान खान ने अपनी लाडली बहन अर्पिता और जीजू को गिफ्ट में दिया था ये शानदार फ्लैट ,देखें इनके घर की इनसाइड तस्वीरे
बता दे जब अर्पिता खान की शादी आयुष शर्मा के साथ हुई थी तब भी सलमान खान ने अपनी लाडली बहन अर्पिता के ठाठ बाट का बखूबी ध्यान रखा था और अर्पिता खान की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही थी और इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज सितारों ने शिरकत किया था| बता दे सलमान खान अपनी छोटी बहन अर्पिता खान को बचपन से ही बहुत लाड प्यार दिया है और उन्हें कभी कोई चीज की कमी महसूस होने नहीं देते और सलमान खान अपनी छोटी बहन अर्पिता खान पर हमेशा ही करोड़ों रुपयों के तोहफों का बरसात करते रहते हैं |
जैसा कि हम सभी जानते हैं सलमान खान ने अर्पिता खान को शादी में अपना 150 एकड़ में फैला पनवेल वाला फार्महाउस गिफ्ट में दिया था और अर्पिता खान की शादी को ग्रैंड बनाने के लिए सलमान खान पानी की तरह पैसे बहाए थे और इसके साथ ही अर्पिता खान को सलमान खान 4 करोड़ की कीमत वाली रॉल्स रॉयस फैंटम कार भी उपहार स्वरूप दे चुके हैं|
आपको बता दें आयुष शर्मा से शादी रचाने के बाद अर्पिता खान ने मुंबई में रहने का फैसला किया और फिर सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता और अपने जीजू आयुष शर्मा के लिए मुंबई में एक बेहद ही आलीशान और खूबसूरत फ्लैट खरीदा और दोनों को ये आलीशान फ्लैट गिफ्ट में दिया है|
आपको बता दें अर्पिता खान और आयुष शर्मा का यह फ्लैट मुंबई के सबसे पॉश इलाके बांद्रा के कार्टर रोड पर स्थित है और यह एक 3 BHK फ्लैट है जिसे सलमान खान ने 16 करोड़ की कीमत में खरीदा था और अर्पिता खान का यह फ्लैट सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट से कुछ ही दूरी पर स्थित|
बता दे आयुष शर्मा और अर्पिता खान ने अपने इस घर को बेहद ही खूबसूरती से सजाया और संवारा है और इनके घर का इंटीरियर देखते ही बनता है| बता दे घर की हाई क्लास फोरिंग वाइट मार्बल से की गई है तो वहीं दीवारों का कलर सफेद रखा गया है जोकि इनके घर को बेहद ही रॉयल लुक देता है| अर्पिता के घर का टेरेस एरिया भी बेहद ही शानदार है और इन्होंने अपने घर के टेरेस पर शानदार गार्डन बनाया है और यह जगह अर्पिता खान और आयुष शर्मा की सबसे फेवरेट प्लेस है जहां पर यह दोनों अक्सर ही अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं|
अर्पिता और आयुष के घर का लिविंग रूम भी बेहद खूबसूरत और आलीशान है और इस लिविंग रूम में ब्लू कलर के सोफे लगाए गए हैं जोकि इनके लिविंग रूम को एक एनर्जेटिक लुक देता है और वही साइड में रखी महरून चेयर्स बहुत ही खूबसूरत नजर आती है और वही इनके घर में लगे पिंक और ब्लू कलर के झूमर इनके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं|
बात करें अर्पिता और आयुष के घर के डाइनिंग रूम की तो इनके घर का डायनिंग एरिया भी बहुत खूबसूरती से डिजाइन किया गया है और इनके डायनिंग एरिया में लगे कांच की दीवार इनके घर को एक क्लासी लुक देते हैं| इसके साथ ही घर की दीवारों को खूबसूरत बनाने के लिए काफी सारे आर्ट पीस लगाए गए हैं| वही अर्पिता और आयुष ने आहिल और आयत के रूम को भी बहुत खूबसूरती से सजाया है|
बता दे अर्पिता खान गणपति बप्पा की बहुत बड़ी भक्त है और वो हर साल अपने घर में बप्पा का स्वागत बड़े ही धूमधाम से करती हैं और अर्पिता खान के घर का मन्दिर भी बेहद खूबसूरत नजर आता है| बता दे अर्पिता खान के घर पर आए दिन खान परिवार पार्टी एंजॉय करता है| वहीं अर्पिता खान और आयुष शर्मा दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर ही अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें साझा करते रहते हैं|