आखिर क्यों इस उंगली में ही पहनायी जाती है एंगेजमेंट रिंग, छिपा है ये लॉजिक
शादी एक बहुत ही पवित्र बंधन माना जाता है। जो कि हर धर्म में अलग-अलग रिति रिवाज के साथ रस्में की जाती है। इन्हीं में से एक रस्म है सगाई की। जी हां इंगेजमेंट जो कि हर धर्म में अधिकतर एक जैसी होती है, लेकिन वर-वधु एक दूसरे को अंगूठी पहनाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि ये अंगूठी हमेशा बांये हाथ कि चौथी उंगली में ही क्यों पहनायी जाती है।
तो चलिए आज हम आपको बताते है हमारे हाथ में एक अंगूली का कोई न कोई मतलब होता है। जो कि हमारी लाइफ को व्यक्त करता है। जहां अगूठा हमारे माता-पिता को, अंगूठे की बगल वाली अंगूली भाई-बहन, बीच वाली अंगूली आपको प्रदर्शित करती है। छोटी वाली अंगूली आपके बच्चों को और चौथी अंगूली जिसमें अंगूठी पहनी जाती है लह आपके पार्टनर या जीवनसाथी को प्रदर्शित करता है।
दूसरी सबसे बड़ी बात ये है कि प्राचीन रोमन व ग्रीक जमाने की, उस दौर में यह माना जाता था कि बाएं हाथ की चौथी उंगली की नस सीधे दिल से जुड़ती है। इस धारणा के कारण सगाई में हाथ कि चौथी उंगली में पहनायी जाती इंगेजमेंट की अंगूठी।