लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों हमें से लगभग सभी लोग सूरज की रोशनी में या फिर दिन में ही नाखून काटते हैं। पूर्वजों और हमारे बुजुर्गों की मानें तो प्राचीन काल से ही रात के समय नाखून काटने की मनाई है, हालांकि अधिकतर लोगों को इसके पीछे की वजह के बारे में बता नहीं सकते है। दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों रात के समय नाखून नहीं काटे जाते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि प्राचीन समय में लोग रात में नाखून दो वजहों से नहीं काटते थे पहला, ‘बिजली न होने के कारण’ और दूसरा,‘नैल कटर के उपलब्ध न होने के कारण’ क्योंकि तब लोग ब्लेड, कैंची या चाकू से नाखून काटते थे, बिजली न होने के कारण नाखून काटने में इन उपकरणों के इस्तेमाल से चोट का भय रहता था। इस कारण लोग प्राचीन काल में रात में नाखून काटने से परहेज करते थे। दोस्तों आज भी लोग इस नियम का पालन करते हैं और दिन में ही नाखून काटते हैं, हालांकि कई लोग इसे धर्म से जोड़कर भी देखते हैं।

Related News