जब जब हिन्दू धर्म में भगवन के प्रेम कहानी का जिक्र होता है तो सबसे पहले भगवान श्री कृष्ण और उनकी प्रेमिका राधा का जरूर लिया जाता है। वैसे आपको बता दे भगवान श्री कृष्ण का विवाह रुक्मणि से हुआ था लेकिनउनकी प्रेमिका राधा रानी थी। भगवान श्री कृष्ण और राधा की प्रेम कहानी इतिहास में अमर हो गई और आज भी दोनों की प्रेम कहानी को प्रेम का प्रतीक माना जाता है।

लेकिन भगवान श्री कृष्ण की प्रेमिका राधा की मृत्यु कैसे हुई थी यदि नहीं जानते तो आज जरूर जाने, बता दें लोककथाओं के अनुसार अपने जीवन के अंतिम दिनों में राधा ने अपना घर छोड़ दिया था और कृष्ण से मिलने द्वारका चली गईं थीं, जब आखिरकार ये दोनों मिले तो राधा को एहसास हुआ कि कृष्ण से करीब रहना उस तरह का सुख नहीं दे रहा है जिस तरह उन्हें तब लगता था।

अंतिम क्षणों में कृष्ण ने राधा की अंतिम इच्छा पूरी की जिसमें उन्होंने राधा को सबसे मधुर बांसुरी की धुन बजाकर सुनाई, इसके बाद ही राधा जी कृष्ण में विलीन हो गईं। किसी भी पुराण में राधा की मृत्यु का वर्णन नहीं मिलता।

Related News