एक अफगानी को अपनी लंबी हाइट के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल वह लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के मैच देखने आया था। इसकी हाइट 8 फीट 4 इंच है।

उसकी लंबाई को देखकर किसी भी होटल में उसे कमरा नहीं मिल रहा था। उसे इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ा जिस से वह नाका पुलिस स्टेशन पहुंच गए और उसकी हाइट देख कर प्रभारी भी हैरान हो गए।

बिहार में हुई 'चांदी की बारिश', लूटकर लोग हो गए मालामाल

उसने पुलिस को बताया कि कोई भी होटल उसे कमरा देने को तैयार नहीं है।इसके बाद पुलिस ने उसके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई किया. सभी कागजात सही मिलने पर पुलिस ने चारबाग के राजधानी होटल में कमरा दिलवाया।

BJP नेता देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम!

लोगों ने जब शेरखान को देखा तो उसके साथ फोटोज आदि क्लिक करवाने लगे और कुछ लोगों ने तो उस से ये तक पूछ लिया कि तुम खली हो क्या? शेरखान खली का बहुत बड़ा फैन है और 2006 में खली को पहली बार देखा तब से वह खली की तरह बनना चाहता था। उसकी लंबाई और हुलिया देखकर कोई भी होटल वाला डर के मारे कमरा नहीं दे रहा था।

Related News