इवेंट के दौरान ब्लैक कलर की साड़ी में रॉयल लुक में नजर आई अदिति राव हैदरी
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टे़डियम में चल रहे लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक 2019 के ग्रैंड फिनाले में भी कई डिजाइनर्स ने अपनी कलैक्शन पेश की और लोगों को ट्रैडीशनल के प्रति खूब इंस्पायर्ड किया। वहीं, अदिति राव हैदरी रैंपवॉक कर सभी को हैरान कर डाला। बॉलीवुड की एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने वैसे तो हमेशा से अपने बेस्ट स्टाइल से चर्चा बटौरी हैं लेकिन इन दिनों वह अपनी साड़ी कलैक्शन के लिए सुर्खियां बटौर रही है।इवेंट की बात करें तो ट्रैडीशनल साड़ी में रॉयल नजर आ रही है। अगर आप भी साड़ी पहनने की शौकीन है तो अदिति के साड़ी स्टाइल से आइडिया ले सकती हैं जो आपको हर फंक्शन में रॉयल दिखाने में मदद करेगे।
इवेंट के दौरान आपको बता दें कि अदिति ने अपनी मां की ब्लैक एंड गोल्डन हैंडलूम साड़ी पहनी जिसके साथ उन्होंने गोल्ड टेंपल ज्वैलरी कैरी की। टेंपल स्टाइल गोल्ड ओवरसाइज्ड झूमके अदिति को रॉयल टच दे रहे थे।