प्रैंग्नेसी के दौरान इतने खूबसूरत ड्रेस में इंजॉय करती नज़र आई एक्ट्रेस नेहा धूपिया
Third party image reference
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया जल्द मां बनने वाली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पति अंगद के साथ तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रैंग्नेसी की जानकारी दी। लैक्मे फैशन वीक में वह पति के साथ रैंप वॉक करती भी दिखी। आजकल नेहा अपनी प्रैंग्नेसी को खूब एन्जॉय कर रही है। उनका प्रैंग्नेसी स्टाइल भी काफी स्टाइलिश है।
Third party image reference
हाल में ही नेहा को बांद्रा में स्पॉट किया गया, जहां वह कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट मिडी ड्रैस वियर की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। प्रैंग्नेसी ग्लो नेहा के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था। ड्रैस के साथ नेहा ने मैचिंग फुटवियर पहने थे।
Third party image reference
पहले करीना तो फिर मीरा राजपूत और अब नेहा धूपिया अपने प्रैंग्नेसी समय को खूब इंजॉय करती नज़र आ रही है। प्रैंग्नेसी के दौरान आजकल नेहा का ड्रेसिंग स्टाइल भी बहुत ही यूनिक नज़र आ रहा है। हाल ही में नेहा ने जो व्हाइट मिडी ड्रैस वियर की है इस ड्रेस से आप भी प्रैंग्नेसी के टाइम पर खास आइडियाज ले सकते है।