लाजवाब हैं सारा अली खान का लहंगा कलेक्शन, देखें और ट्राई करें
बॉलीवुड में सारा अली खान अपनी बॉलीवुड डेब्यू से ज्यादा अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चे में है। वैसे तो सारा वेस्टर्न लुक में बहुत ही कम नजर आती है, वहीं दूसरी तरफ ट्रेडिशनल कपड़े उनपर खूब जंचते हैं। लेकिन एक बात तो है सारा के पास लहंगे का बहुत ही शानदार कॉलेक्शन है जिसे देख आप खुश हो जायेंगे। चलिए एक नज़र डालते है सारा की लहंगे पर
अगर आपको ब्लैक कलर पसंद है तो सारा की इस ब्लैक लहंगे को देखें जिसमे फ्लोरल इम्ब्रॉयडर्ड के साथ वेलवेट स्पार्कली ब्लाउज व मैचिंग दुपट्टा कैरी किया। ब्लैक आउटफिट में सारा बेहद स्टनिंग लग रही थी।
हाल ही में सारा ने फिल्म ट्रेलर रिलीज़ पार्टी के दौरान व्हाइट लहंगे के साथ बोल्ड वर्क ब्लाउज ट्राई किया। जो बहुत ही खूबसूरत है अगर गोल्ड कलर की बात करे तो इन दिनों ट्रेंड में है। आप चाहे तो सारा की तरह गोल्डन मिरर वर्क लहंगा चूज कर सकती है।