शास्त्रों के अनुसार सुबह किया गया ये काम आपको बना सकता है पाप का भागीदार
शास्त्रों में कई ऐसी बातों को बताया गया है कि कौनसी चीज गलत है और कौनसी सही है। ऐसी ही कुछ गलतिया आप जाने अनजाने में सुबह सुबह कर बैठते है और फिर आपका सारा दिन खराब गुजरता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको करने से बचना चाहिए।
# सुबह की शुरुवात लड़ाई झगड़े से न करें। सुबह सुबह बेवजह की उलझन मन में रख कर पूरा दिन खराब हो जाता है। इसलिए हमें ऐसा करने से बचना चाहिए। आपकी ही करनी का परिणाम होता है जो आप पूरा दिन भुगतना पड़ता है।
# सुबह ज्यादा देर तक ना सोये। पहले ही बिस्तर त्याग दें ऐसा करने से देवी देवताओं की कृपा बनने लगेगी जिससें आपके सारें रुके हुए काम जल्दी सें पुरे हो जाहेंगे।
# सुबह सुबह सम्बन्ध नहीं बनने चाहिए। सुबह का वक़्त देवताओं का वक्त होता है उनकी पूजा करने का और माहौल हमेशा पवित्र होना चाहिए। यहाँ तक की सुबह आपके विचार भी पवित्र ही होने चाहिए।