कर्मो के साथ साथ भाग्य का होना भी अति आवश्यक होता है, कहते है हाथों की रेखाओं से तय होता है भाग्‍य। मनुष्य के जीवन में हस्‍तरेखा का बहुत ही महत्व है कहते है हस्‍तरेखा के जरिए व्यक्ति अपना स्वाभाव और भविष्य के बारे में जान सकता है, वैसे आज हम सूर्य रेखा को लेकर जानेगे, इस रेखा को व्‍यक्‍ति के जीवन में बेहद ही अहम माना गया है। जीवन रेखा से आरंभ होने वाली सूर्य रेखा उन्‍नति एवं यश को बढ़ाने वाली मानी गई है, लेकिन यह उन्‍नति निजी परिश्रम एवं योग्‍यता के बल पर होती है।


स्‍त्री एवं पुरुष के हाथों में इस तरह की रेखा का होना अच्‍छे संकेत है। इस तरह के व्‍यक्‍ति सौंदर्य को पंसद करते हैं। जीवन का अधिकांश समय ऐसे व्‍यक्‍ति सौंदर्य की उपासना में ही बिता देते हैं। हालांकि जिन लोगों के हाथों में सूर्य भाग्‍य रेखा से आरंभ होती है वे जीवन का आनंद अच्‍छे से लेते हैं।


हाथ में मंगल पर्वत का भी विशेष स्‍थान है। हाथ में मंगल पर्वत दो जगह होता है। एक जीवन रेखा के नीचे और दूसरा हृदय रेखा के ठीक नीचे मस्‍तिष्‍क रेखा के पास। यदि व्‍यक्‍ति का मंगल पर्वत दबा हुआ है तो वह उसमें साहस में कमी को दर्शाता है।

Related News