लाइफस्टाइल डेस्क: हर लडक़ी अपनी ख्ूाबसूरती को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगी है जिससे वह हर मौके पर ख्ूाबसूरत दिख सके उसी तरह चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ लड़कियां अपने होंठों की ख्ूाबसूरती का भी खास ध्यान रखती है अपनी मनचाह लिपस्टिक को लगाकर अपनी ख्ूाबसूरती में चार चांद लगा लेती है जिसके लिए लडक़ियां अपने स्किन टोन का भी हमेशा ध्यान रखती हैं लेकिन अगर बात नाखूनों की ख्ूाबसूरती की जाए तो इसमें कुछ लड़किया उन्ही नेल पॉलिश का ज्याद इस्तेमाल करती है जो उन्हे अच्छी लगती है इसमें वह स्किन टोन नहीं देखती है ऐसे में हम आपकों बतादें की हाथों की सुंदरता भी उतनी ही मायने रखती है जितनी की चेहरे की इसलिए स्किन टोन के अनुसार ही नेल पॉलिश खरीदना बेस्ट होता है आइए जानते है किस तरह.


जिन लड़कियों की लाइट स्किन टोन है तो उन्हे नेल पॉलिश लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है वैसे तो इस स्किन टोन वाली लड़कियों के हाथों पर हर नेल पॉलिश खूब जंचती है लेकिन ये भी है उन्हें ज्यादा डार्क या ब्राइट कलर तब तक अवॉइड करना चाहिए जब तक वे किसी पार्टी में न जा रही हों जी हां ज्यादा फेयर स्किन होने के कारण ऐसे कलर ज्यादा ही हाइलाइट होते हैं जो लुक को अजीब बनाने में समय नहीं लगते है


इसी तरह मिडियम डार्क स्किन टोन की लड़कियों को कोरल पिंक, ऑफ वाइट, कोरल ऑरेंज, लाइट पिंक, लाइट ब्राउन जैसे कलर का चुनाव करना चाहिए जो बेस्ट ऑप्शन होते है ये आपकी स्किन के साथ परफेक्टली मैच करते हुए हाथों को सुंदर लुक देने में मदद करते है इसके अलावा अगर डार्क स्किन है तो आपकों बतादें की आप डार्क कलर, पॉपी ब्लू, ब्राइट मिंट ब्लू, क्रीमी लेमन येलो, मैट फिनिश पिंक जैसे कलर का चुनाव कर सकती है जो आपकी ख्ूाबसूरती में चार चांद लगा देंगे

Related News