इस छोटे बच्चे को कहा जाता है 'ब्रूसली किड', जानिए इसके पीछे की वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में कई ऐसे बच्चे मौजूद है जिन्होंने अपने अनोखे कारनामे के कारण पूरी दुनिया में खास लोकप्रियता प्राप्त की है। आज हम आपको एक ऐसे ही 5 साल के बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे ब्रूसली किड नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जापान के रहने वाले 5 साल के रयूसि इमाई ब्रूस ली की तरह कठिन कुंग फू स्टाइल कर लेते हैं, जिस कारण इमाई को ब्रूसली किड के नाम से जाना जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इमाई अंगूठे से पुशअप करना, मुट्ठी पर चलना और कई तरह के किकस भी करते है।