भारत में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कामों के लिए विभिन्न दस्तावेजों की जरूरत होती हैं और अगर हम बात करें आधार कार्ड की तो इस उपयगो सिम लेने, बैंक खाता खोलने, स्कूल में एडमिशन लेने, कॉलेज मे दाखिला लेने आदि कामों के लिए किया जाता हैं, ऐसे में अगर ये खो जाएं या चोरी हो जाएं, तो परेशानी का सबब बन सकता हैं, अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ हैं तो चिंता ना करें, आप घर बैठे अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रियां-

Google

आप निम्न में से किसी एक विवरण का उपयोग करके अपना आधार वापस पा सकते हैं:

  • आधार नंबर
  • नामांकन आईडी
  • आधार वर्चुअल आईडी
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल

Google

अपना ई-आधार डाउनलोड करना

जिन लोगों को पहले से ही अपना आधार नंबर पता है, उनके लिए ई-आधार डाउनलोड करना आसान है। आप इसे UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप के ज़रिए कर सकते हैं।

UIDAI वेबसाइट के ज़रिए:

  • UIDAI वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएँ।
  • 'आधार डाउनलोड करें' पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें।
  • आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का OTP मिलेगा। OTP डालें।
  • अपना ई-आधार PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए 'सबमिट' पर क्लिक करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए PDF फ़ाइल को सेव करें।

Google

mAadhaar ऐप के ज़रिए:

  • Google Play Store या Apple App Store से mAadhaar ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप खोलें और अपने आधार नंबर और बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल करके साइन इन करें।
  • 'माई आधार' पर टैप करें।
  • 'डाउनलोड आधार' के तहत 'ई-आधार' चुनें।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया 4 अंकों का OTP डालें।
  • अपना ई-आधार PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए 'सबमिट' पर क्लिक करें।
  • भविष्य में इस्तेमाल के लिए PDF को सेव करें।

PVC आधार कार्ड पाना

अगर आप फिजिकल आधार कार्ड चाहते हैं, तो आप UIDAI की वेबसाइट के ज़रिए PVC आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Related News