किन्नरों को हमारे समाज में वो सम्मान प्राप्त नहीं है जो कि होना चाहिए। इसलिए ये नाच गा कर और दूसरों की ख़ुशी में शामिल हो कर अपनी आजीविका चलाते हैं। ये लोगों को दुआए देते हैं और बदले में पैसे आदि लेते हैं।

कहा जाता है कि किसी किन्नर की दुआ के साथ बद्दुआ भी बहुत जल्दी लगती है। इसलिए लोग इनकी बद्दुआ लेने से बचते हैं। ऐसी मान्यता है कि किन्नर की बद्दुआ किसी को भी बर्बाद कर सकती है। लेकिन अगर आप किसी किन्नर से एक चीज ले लेंगे तो आपकी किस्मत बदल सकती है और इसी बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

कहा जाता है कि किन्नर को किया गया दान अक्षय पुण्य प्रदान करता है इनकी दुआएं व्यक्ति को किसी भी तरह की विपत्ति से बचा लेती है। इसीलिए माना गया है कि अगर आपको पैसे से संबंधित परेशानी है तो आप किसी भी किन्नर से एक रुपए का सिक्का वापस ले लें।

यदि किन्नर अपनी खुशी से आपको सिक्का दे देगा तो आप उसे एक हरे कपड़े में लपेट कर अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपकी समस्‍या दूर हो जाती है।

Related News