शुक्रवार को करेंगे ये उपाय तो बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, बरसेगा धन
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता हैं। सभी चाहते हैं कि उन पर मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी रहे जिस से उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। ऐसे में जरूरी हैं कि शुक्रवार के दिन कुछ उपाय कर के मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाए।
चीनी दान न करें
शास्त्रों के अऩुसार शुक्रवार के दिन किसी को भी चीनी दान नहीं करनी चाहिए और ना ही चीनी से बनी कोई मिठाई दान करनी चाहिए। इस से शुक्र कमजोर होता है।
देव नारायण जी की पूजा
अगर लक्ष्मी जी की कृपा खुद पर बरकरार रखना चाहते हैं तो इस दिन नारायण देव की पूजा भी जरूर करें। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी आपके ऊपर सदा प्रसन्न रहेंगी।
न बोलें अपशब्द्द
मां लक्ष्मी की अराधना करने के साथ-साथ मन में यह संकल्प लें, कि आप किसी भी व्यक्ति को अपशब्द नहीं कहेंगे।
पैसे उधार
शुक्रवार के दिन किसी भी व्यक्ति को न तो पैसे उधार देने चाहिए और न ही किसी से पैसे पकड़ने चाहिए। ऐसा करने से उधार दी हुई राशि वापिस मिल पाना मुश्किल हो जाता है।
मांस-मछली से दूर
अगर आप मां लक्ष्मी का व्रत करते हैं तो व्रत के पश्चात तामसिक भोजन का त्याग करें।
साफ-सफाई
रसोई में कभी भी झूठे बर्तन न रखें। घर की साफ-सफाई करते रहें। रसोई का सिंक कभी झूठे बर्तनों से नहीं भरा होना चाहिए। रसोई में झूठा देखकर मां लक्ष्मी कभी आपके घर प्रवेश नहीं करेंगी।