ऐसे 5 बिजेनस जिसमे कम लागत में शुरू करते ही बरसेगा पैसा
अगर आप भी कोई कमाई वाला बिजनेस करने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे 5 बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप कम लागत बंपर कमाई कर सकते हैं।
1. दूध का कारोबार
इस मामले में पहला नंबर दूध कारोबार का ही आता है, आपको एक अच्छी गाय 30 हजार तक की कीमत में और एक ठीक ठाक भैंस 50-60 हजार में मिल सकती है।
2. फुलवारी लगाएं
फूलों की डिमांड बहुत ज्यादा होती है,आप कहीं भी लीज पर थोड़ी सी जमीन लेकर फूलों की खेती कर सकते हैं, कई ऑनलाइन वेबसाइट्स से संपर्क कर आप सीधे अपने फूल बेच सकते हैं।
3. पेडों से भी होगी कमाई
अगर आपके पास एक या दो बीघे की भी खेती है तो आप उसमें शीशम, सागौन जैसे बेशकीमती पेड़ लगा सकते हैं।
4. शहद का बिजनेस
शहद निकालने के लिए मधुमक्खी पालने का बिजनेस सालों पुराना है लेकिन वक्त के साथ अब इसने पेशेवर रूप ले लिया है, आप 1 से डेढ़ लाख में थोड़े साधनों के साथ यह काम शुरू कर सकते हैं।
5. सब्जियों की करें खेती
परंपरागत रूप से गेहूं-चावल की खेती करना हर किसी के बस की बात नहीं,लेकिन छोटी जमीन की चारदीवारी या घेराबंदी कर सब्जियों की खेती आपको मालामाल कर सकती है।