देशभर में भगवान शिव के वैसे तो अनगिनत मंदिर स्थित हैं लेकिन उनके 12 ज्योतिर्लिंगों की बात ही निराली है। हर साल भगवन के दर्शन को यहां भक्तो की भयानक भीड़ लगती है। भगवान शिव के इन बारह ज्योतिर्लिंगों में एक ऐसा भी शिव धाम है जो करीब 400 सालों तक बर्फ के भीतर दबा हुआ था। तो चलिए जानते हैं शिव के इस मशहूर धाम से जुड़े रोचक इतिहास के बारे में।

बर्फ में दबे रहने के बावजूद इस मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वैज्ञानिकों के अनुसार मंदिर की दीवार और पत्थरों पर आज भी इसके निशान हैं। केदारनाथ धाम तीन तरफ पहाड़ों से घिरा है साथ ही यहां पांच पवित्र नदियों का अद्भुत संगम भी देखने को मिलता है। इसी स्थान पर मं‍दाकिनी, मधुगंगा, क्षीरगंगा, सरस्वती और स्वर्णगौरी का संगम होता है।

बात करें 16 जून साल 2013 की तो केदारनाथ में भीषण तबाही आई थी। इस प्राकृतिक आपदा में न जाने कितने ही मासूम लोगो के जान चले गए। इस त्रासदी में केदारनाथ के आसपास का सबकुछ तबाह हो गया था ,कुछ बचा रह गया तो वो था,सिर्फ मुख्य केदारनाथ मंदिर।

Related News