सास-बहू की आपसी परेशानी को कम करने के वास्तु टिप्स
शादी के बाद अगर सबसे ज्यादा समस्या किसी चीज को लेकर होती है तो वो है सास-बहू के बीच का क्लेश। अगर आपके घर में भी यह परेशानी है, तो इसका कारण हो सकता है घर के वास्तु दोष। आज के समय में अधिकतर घर में सास-ससुर को लेकर अनबन चलता रहता है। अगर आप भी इसी समस्या में है तो आज हम आपके लिए कुछ वास्तु टिप्स लेकर आये है जिससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
हमेशा सास का कमरा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए और बेटे-बहू का कमरा पश्चिमी या दक्षिण दिशा में। अगर बेटे-बहू का रूम साउथ-वेस्ट में है, तो उनका सास-ससुर से झगडा रहेगा। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान दे।
किचन कभी भी घर के सेंटर में ना हो, यह आपसी संबंधों के लिए बेहद घातक है। घर की रसोई नॉर्थ-ईस्ट यानी उत्तर-पूर्व में होगी, तो वहां भी सास-बहू के आपसी क्लेश, मनमुटाव और हमेशा स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रहेंगी।
किचन में नीला कलर ना करावएं।घर की दीवारों पर मल्टीकलर ना कराएं। पूरी फैमिली के आपसी रिश्ता को अच्छा बनाने के लिए पूरे परिवार की फोटो लाल रंग के फ्रेम में अपने-अपने बेडरूम में लगाएं।