भूलकर भी घर पर न रखें सूखे फूल, मिलेगा ये संकेत
हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है। वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि घर के अंदर रखी हर एक चीज हमारे जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे आसपास ऐसे बहुत से चीज रखे होते है वो हमरे जीवन में वास्तु दोष का कारण बनती है। घर सजाने का हर किसी को शौख होता है, कई बार ऐसा होता है घर रखें फूल सुख जाते है और हम उसे हटाना भूल जाते है। लेकिन जितनी जल्दी हो उस फूल को हटाए।
आज जानते है घर में सूखा हुआ फूल क्यों नही रखना चाहिए। घर में रखे सूखे फूल किसी शव की तरह होते हैं। जैसे घर में शव नहीं रखा जाता है, वैसे ही सूखे फूल भी घर में नहीं रखने चाहिए।
आजकल घर में सूखे हुए फूलों को रखने का फैशन है, लेकिन आपको बता दूं कि आप नकली फूल लगा लें वो बेहतर है, परन्तु पोट पोरी के फूल को घर में ना रखे। घर में सूखे हुए फूलों को रखने से घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। घर की सुख शांति का खंडन होता है।