अक्षय तृतीया: जानिए सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
आज अक्षय तृतीया है, और आज 16 साल बाद विशेष योग बन रहे हैं। इससे पहले यह संयोग वर्ष 2003 में बना था। आप सभी को बता दें कि आज के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इस बार मृगशिरा नक्षत्र और अतिगंड योग के सहयोग से इच्छापूर्ति योग भी बन रहा है। तो आइए जानते हैं सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है।
अक्षय तृतीया मांगलिक कार्यों के लिए अति शुभ है। इसी के साथ आज के दिन विवाह, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य करने के लिए तिथि मुहूर्त आदि निकलवाने की जरूरत नहीं होती और परंपरा है कि इस दिन सोना खरीदने से समृद्धि आती है। अगर आप सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त जानना चाहटी है तो सुबह 11:26 से रात 9:47 बजे तक का है /
धनतेरस की तरह ही इस दिन स्वर्ण-रजत खरीदने की परंपरा है। कहा जाता है इस दिन चावल और गेहूं अवश्य खरीदना चाहिए और अगर आप चाहे तो रसोई से जुड़ा कोई भी आइटम खरीद सकते हैं। यह शुभ माना गया है।