देशभर में ऐसे बहुत से देवस्थल है जहां की पुराणी मान्यता को आज भी भक्तजन मानते है। ठीक इसी तरह आज हम ऐसे मंदिर के बारे में जानेंगे जहाँ आज भी भगवान् आते है। हम जिस देवस्थल की बात कर रहे है उसका नाम इस गुप्त धाम है। वैसे तो भारत में मुख्य रूप से चार धाम प्रचलित है – उत्तर में बद्री नाथ, दक्षिण में रामेश्वरम, पूर्व में जगन्नाथपुरी, और पश्चिम में द्वारिका है।

गुप्त धाम मध्य भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर चाम्पा जिले के समीप स्थित शिवरीनारायण को कहा जाता है। शिवरीनारायण को गुप्ता धाम का स्थान प्राप्त है। पौराणिक मान्यता के अनुसार यहां शबरी ने भगवान् राम को बेर खिलाया था। इसलिए इस स्थान का नाम शिवरीनारायण पड़ा।

यहाँ के नारायण मंदिर के किनारे तीन नदी का संगम होता है महानदी, शिवनाथ नदी और जोंक नदी। साल में एक बार नदी का पानी नारायण भगवान् का पैर छूने के लिए मंदिर के अंदर आता है। इस मंदिर को गुप्त धाम इसलिए कहा गया क्योंकि ऐसी मान्यता है कि भगवान् विष्णु आज भी यहाँ बेर खाने आते हैं।

Related News