ईद के खास मौके पर पहने इस रंग के कपड़े, होगा आपके लिए बहुत शुभ
ईद का खास दिन आने वाला है, जिसकी तैयारी में सभी जोर-शोर से लगे हुए हैं। ईद पर महिलाओं के लिए सबसे बड़ी चिंता होती है कि ईद पर किस तरह के कपड़े पहने। जब मौका इतना खास है तो आपके कपड़े अगर फीके होंगे तो सारा मजा किरकिरा हो जाएगा। इसलिए आज हम आपको बताने वाले है, कि इस बार ईद में आपके लिए कौन सा कलर शुभ होगा।
ग्रीन ड्रेस: अगर आप इस मौके पर गर्मी से बचने के लिए गहरे रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहती तो आप लाइट शेड में ग्रीन ड्रेस पहन सकती हैं। इस्लाम धर्म में ये कलर बहुत शुभ माना जाता है, और साथ ही ये कलर आपको हरियाली का भी एहसास कराएगी, जिससे आपको गर्मी काम लगेगी।
ब्लैक ड्रेस: इस मौका में आप काला रंग के कपड़े हमेशा आपको खास बना देते हैं। पार्टी के दौरान अगर आप ब्लैक ड्रेस पहनी है तो ये आप पर खूब फबती है। आप काले रंग की साड़ी, अनारकली या फिर सूट पहनकर सबके आकर्षण के केन्द्र बन सकती हैं।