91 साल की महिला से 23 साल के लड़के ने की शादी, हनीमून के दौरान दुल्हन की हुई मौत
आज के समय में प्यार करने वाले के बीच किसी भी तरह का उम्र का अंतर नहीं होता,क्योकि ऐसा कहते है न प्यार अंधा होता है। वैसे शादी में आपने 3 से 4 साल तक का अंतर तो देखा होगा लेकिन आज हम आपको उस शादी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें काफी लंबा अंतर था, इसमें दुल्हन की उम्र 91 साल थी तो लड़के दूल्हे की उम्र 23 साल थी।
23 साल के लड़के ने 91 साल की दुल्हन से शादी करके सभी को चौंका दिया ,यह शादी अर्जेंटीना में हुयी, इस दूल्हे का नाम मौरिसियो ओसौला है जिसने युलांडा तारेज़ से शादी की हैं, इन दोनों ने 2015 में शादी की थी शादी के 24 दिन बाद ही युलांडा तारेज़ की मौत हो गयी, उसकी मौत हनीमून मनाने के दौरान हुई थी।
वैसे आपके मन में ये सवाल आया होगा कि इन दोनों ने आखिर शादी क्यों कि मौरिसियो ओसौला वकालत की पढ़ाई कर रहा था लेकिन पैसे की तंगी की वजह से पूरी पढ़ाई नहीं कर पा रहा था तब युलांडा तारेज़ ने एक शर्त रख दी और कहा कि अगर वह उससे शादी करेगा तो उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा वह देगी इस वजह से ओसला ने हामी भर दी।