वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। बजट के अंदर कई चीजों के दाम कम हुए हैं तो कई चीजों के दाम बढ़े हैं। वहीं सोने चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी को 12.5% कम कर दिया गया है। इससे ज्वैलरी सस्ती होगी। भारत में सोने के कारोबार में इससे तेज बढ़ोतरी होगी।

भारत में गोल्ड एक्सचेंज और वेयरहाउस बनाने का भी इस दौरान ऐलान किया गया है।

कोरोना काल के दौरान सोने की कीमतों में पहली बार इतना उछाल देखा गया था ।सोने की कीमत करीब 28 फीसदी तक बढ़ी ।

2020 में गोल्ड ने अच्छा रिटर्न दिया, बता दें कि सोने का रेट अगस्त में 56200 रुपये के ऑ हाई स्तर पर था, हालांकि बाद से करीब 7000 रुपये की गिरावट आई ।

निर्मला सीतारमण ने लगातार तीसरी बार आम बजट पेश किया है ।कोरोना महामारी के संकट के बाद केंद्र सरकार का यह पहला बजट है ।

Related News