मानसून के मौसम में महिला के घर में हुई खुदाई, बाहर आई ऐसी चीज जिसे देख कर दंग रह गए सभी
आज हम आपको एक ऐसे घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे जानकर आप दंग रह जाएंगे। उत्तर प्रदेश के कन्नौज के तिर्वा तहसील के डढ़ियन गांव में रहने वाली विधवा मीरा देवी के घर में कुछ दिनों पहले 2 सांप दिखाई दिये। इसकी सुचना मीरा देवी ने पड़ोसियों को दी और फिर वहां पर रहने वालों ने कुछ सपेरों को वहां बुलाया।
जब सपेरों ने सांपों को पकड़ना शुरु किया तो एक के बाद एक करके 18 छोटे बड़े सांप झोपड़ी से निकले। इस पूरी घटना को देखने के बाद सभी दंग रह गए। महिला के घर के नीचे कुल 18 सांप और 50 जिन्दा अण्डे निकले। इन सभी साँपों को देख कर गाँव वालों में दहशत फ़ैल गई और वे डरने लगे कि कहीं ये सांप उनके घर के वहां नहीं निकले।
पड़ोसी जबर लोधी ने बताया कि जबसे बरसात शुरु हुई है, तभी से मीरा देवी के घर में सांप लगातार निकल रहे हैं। फिर जब सांप ज्यादा निकलने लगे तो पास के ही सपेरों के गांव से सपेरों को बुलवाया गया। सपेरों के अनुसार जो सांप यहाँ मिले हैं वो सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा की प्रजाति के हैं।