शुक्रवार को करें ये आसान सा उपाय, बनेगा विवाह योग
शादी का मौसम शुरु होते ही विवाह योग्य संतान के माता-पिता चिंतित होने लगते हैं। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि तमाम कोशिशों के के बाद भी विवाह योग नहीं बन पाता है। इसका बहुत से कारण है, जैसे कुंडली दोष अथवा ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से अनेक युवक-युवतियों विवाह में विलंब होने लगता है। लेकिन कुछ ऐसे उपाय है जिन्हें आजमाने से आपकी शादी से सम्बन्धित बाधाएँ दूर हो सकती हैं।
हर गुरुवार और पूर्णिमा पर वट वृक्ष की 108 परिक्रमा करें। गुरुवार को वट वृक्ष, पीपल, केले के वृक्ष पर जल अर्पित करें।
गुरुवार के दिन 225 ग्राम आटे के पांच गोले बनाएं और उनमें हल्दी, घी, गुड़़ और चना रखकर गाय को खिलाएं. खिलते वक़्त मनोकामना गाय के कान में बोल दें. ध्यान रहे कि गाय सफेद नहीं होनी चाहिए।
अगर लड़की की शादी में कोई बाधा आ रही है तो 5 नारियल ले और शिवलिंग के आगे रख कर ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः, मंत्र का पांच बार जाप करें। जाप के बाद पांचों नारियल शिवलिंग पर चढ़ा दें।