भारत में इस हनुमान मंदिर का निर्माण, मुस्लिम भाइयों ने किया है
भारत भिन्न धर्मों का देश है। यहाँ हिन्दू मुस्लिम के बीच जितना प्यार देखने को मिलता है, वो दुनिया के अन्य देशों में दो धर्मों को लेकर नहीं मिल सकता है। आज के समय में देखा जाए तो कितने मुस्लिम फकीरों की पूजा हिन्दू कर रहे हैं, और कई हिन्दू पूजा स्थलों को मुस्लिम लोग चला रहे हैं। लेकिन आज हम बात करेंगे भारत में ऐसे ही प्रमुख हनुमान मंदिर के बारे में जिनका निर्माण मुस्लिम लोगों ने कराया है।
आज हम बात करेंगे अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के बारे में जो सरयू नदी के किनारे पर बना हुआ है। आज भारत में हनुमान गढ़ी मंदिर काफी प्रसिद्ध है। लेकिन इस मंदिर के पीछे छुपी कहानी काफी रोचक है। कहते है करीब 300 साल पहले यहाँ के सुल्तान मंसूर अली थे। एक रात इनके इकलौते बेटे की तबियत काफी खराब हो गयी। तब सुल्तान मंसूर अली हनुमान जी के चरणों में आये।
जब सुल्तान मंसूर अली ने हनुमान जी को दिल से पुकारा तो बेटे की उखड़ी सांसें वापस आ गयीं। तब इनकी आस्था बजरंग बलि जी के लिए इतनी ज्यादा हो गयी कि इन्होनें यहाँ 52 बीघा जमीन पर हनुमान जी की मंदिर बनवा दी।