भारत में 152 हुई कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या, तीसरी स्टेज पर पहुंचा कोरोना तो गंभीर होगी स्थिति
देश में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, हर दिन 4 से 5 लोग इस वायरस के शिकार हो रहे है, अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 152 पहुंच चुकी है, वैसे तो अभी देश में कोरोना दूसरी स्टेज पर है, अगर कोरोना वायरस तीसरी स्टेज पर पहुंच गया तो इसे रोकना बेहद मुश्किल हो जाएगा और स्थिति गंभीर हो जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाईट के मुताबिक, कोरोना वायरस की गिरफ्त में अब देश के 17 राज्य हैं, महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस के सबसे ज्यादा 42 मरीज हैं, इनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं, इसके बाद केरल में 25 संक्रिमत लोग हैं, इनमें दो मरीज विदेशी हैं. इन दो राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश में 16 (एक विदेशी), हरियाणा में भी 17 (14 विदेशी) कर्नाटक में 11, दिल्ली में 10, (एक विदेशी), लद्दाख में 8, तेलंगाना में 6 (दो विदेशी) राजस्थान में चार (दो विदेशी), जम्मू-कश्मीर में तीन, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और बंगाल में एक-एक मरीज है.
कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक देश में तीन मौत हुई हैं. कल मुंबई में 64 साल के व्यक्ति की मौत हो गई जो दुबई से लौटा था. इससे पहले 13 मार्च को कर्नाटक के कलबुर्गी के 76 साल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जो सऊदी अरब से लौटा था. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली की 68 साल की महिला का 17 मार्च राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया था।