अगर किसी व्यक्ति की कुंडली या ग्रह से संबंधित कोई दोष होते हैं तो भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है। जिसका प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है। कभी घर की सुख शांति तो कभी धन सम्बंधित समस्या होती रहती है। लेकिन कुछ ऐसे समस्या को दूर करने के लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं।तो चलिए आअज उन उपाय के बारे में जानते है।

चावल में केसर या हल्दी लगाकर अपनी शर्ट की जेब में रखें। यह बहुत ही शुभ होता है, इसल‌िए पूजा में एवं व‌िदाई के समय दुल्हन के आंचल में रखा जाता है।

पर्स में मां लक्ष्‍मी की फोटो रखने से शीघ्र ही शुभ फल की प्राप्‍ति होती है। इस उपाय से बरकत बनी रहती है और पर्स कभी खाली नहीं रहता।

अपनी जेब में पीले रंग का कपड़ा या रुमाल रखें। पीले रंग का कपड़ा गुरू से म‌िलने वाली उर्जा को ग्रहण करके आप तक पहुंचाने का काम करता है। केले के पौधे की जड़ को पीले कपड़े में लपेट कर रखें।

Related News