इस पौधे को कहा जाता है The Suicide Plant, जानिए इसके पीछे की वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों प्रकृति ने हमें कई चीजें दी है जिनमें खूबसूरत पेड़ पौधे भी शामिल है। दोस्तों हम आपको बता दें कि खूबसूरत और सेहतमंद पेड़ पौधों के साथ-साथ प्रकृति ने हमें कई ऐसे पेड़ पौधे भी दिए हैं, जो हमारे लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। जी हां दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे The Suicide Plant भी कहा जाता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ ईस्ट जंगलों में Gympei Gympei नामक एक खतरनाक पौधा पाया जाता है, जिसे अगर गलती से कोई व्यक्ति छू ले तो उसे इतना दर्द होता है कि वह इस दर्द से बचने के लिए कई बार आत्महत्या भी कर लेता है। दोस्तों यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले इस खतरनाक पौधे को The Suicide Plant भी कहा जाता है।