इटली से आये 125 यात्रियों में से 13 यात्री फरार ,अब प्रशाशन देगा ये बड़ी सजा
इटली से 'मिलान' शहर से अमृतसर पहुंचे चार्टर्ड प्लेन में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 125 यात्रियों में से 13 यात्री फरार हो गए इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि फरार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी और उन पर वीजा एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज होगा।
आपको बता दें कि अमृतसर एयरपोर्ट पर गुरुवार को पहुंची फ्लाइट में कुल 182 यात्री सवार थे जिनमें से 125 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी अमृतसर के डीसी ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी और कहा कि रोम से यात्रियों में से पॉजिटिव पाए गए 13 यात्री एयरपोर्ट और हॉस्पिटल से फरार हो गए।
सभी 13 यात्रियों पर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि सभी 13 मरीजों के रिकॉर्ड हेल्थ डिपार्टमेंट के पास है अधिकारी ने कहा कि इन सभी के पासपोर्ट रद्द करने के लिए भी कार्रवाई किया जाएगा।