घर में बनी पहली रोटी बदल देगी आपकी किस्मत, जानिए
हर इंसान चाहता है, कि वो जीवन में खुश और हर चीज से परिपूर्ण रहे। लेकिन कभी कभी हमारे जीवन में मुश्किले आती है, और इसका दोष हम अपनी किस्मत को बताता है। कई बार आप जो भी अच्छा करने का सोचते हैं, उसका हमेशा उल्टा ही होता है। अगर आपके साथ भी कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है, तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। बस इस उपाय से समस्या का समाधान है।
जब भी आपके घर में रोटियां बनती हों तो सबसे पहला रोटी बनाकर अलग से रख दें। इसके चार बराबर हिस्से कर लें।एक टुकड़े में चीनी या गुड रखकर गाय को खिला दें। और अपने जीवन में आ रही समस्याओं को गाय के सामने कहें। इस अचूक उपाय आपके रूके हुए काम बनने लगगें।
अब आप दूसरे रोटी के हिस्से को कुत्ते को खिलाएं। यह उचूक उपाय जीवन के कष्ट दूर करता है।
रोटी का तीसरा हिस्सा यानि टुकड़ा आप कौए को दें। कौए के नाम से ये टुकड़ा ररखते हुए उस समस्या के बारे में कहों जिस्से आप सबसे ज्यादा परेशान चल रहे हो।
सबसे आखरी में बचे रोटी के चौथे टुकड़े को गरीब व भूखे इंसान को दें। ऐसा करने से आपके भाग्य में अपार धन संपदा आएगी और आपके जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहेगी.