दुनिया में हम जहां भी रहें लेक‍िन सुकून तो केवल अपने घर में ही म‍िलता है और तरक्‍की के रास्‍ते भी वहीं से खुलते हैं। अगर आपके घर में वास्‍तु के अनुसार रंग होंगे तो आपकी खुश‍ियां दोगुनी हो जाएंगी।

रंग ऊर्जा के संचारक होते हैं। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार यह आपके सोचने-समझने की क्षमता पर भी प्रभाव डालते हैं। यही वजह है मास्‍टर बेडरूम का रंग नीला करवाना चाहिए। यह व्‍यक्ति को सुखी और स्‍वस्‍थ रखता है।

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार गेस्‍ट रूम में हमेशा सफेद रंग ही पेंट करवाना चाहिए। यह रंग पवित्रता, विद्या और शांति का प्रतीक माना गया है।

कहते हैं क‍ि जैसा अन्‍न खाओ मन वैसा ही होता है। इसके लिए जरूरी है कि किचन की दीवारें भी ऐसे रंग की हो जो मन को प्रसन्‍न रखते हों। जी हां वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार किचन का रंग संतरी या फिर लाल होना चाहिए।

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार बाथरूम घर का वह हिस्‍सा होता है जहां पर अगर ध्‍यान न दिया जाए तो नकारात्‍मक शक्तियां हावी हो सकती हैं। यही वजह है कि बाथरूम का रंग सफेद होना चाहिए।

Related News