अगर आप BSNL यूजर हैं और आप एक अच्छे लॉन्ग-टर्म प्लान की तलाश कर रहे हैं तो कंपनी एक जबरदस्त प्लान ऑफर के बारे में आपको जानकारी जरूर होनी चाहिए। बीएसएनएल अपने सभी प्लान की तरह ही इस रिचार्ज में यूजर्स को ज्यादा डाटा, कॉलिंग, एसएमएस समेत कई सर्विस का लाभ देती है। आइए अब बिना देर करे आगे आपको इस प्रीपेड रिचार्ज के बारे में सब कुछ बताते हैं। इसे भी पढ़ें: BSNL यूजर्स ऐसे चेक करें अपना बचा हुआ बैलेंस और डाटा, आसान है तरीका


BSNL का 2399 रुपए वाला प्लान
BSNL का यह प्लान सिर्फ नाम का ही लॉन्ग टर्म प्लान नहीं है। इस प्लान में दूसरी कंपनियों से अलग आपको 365 दिन की वैधता नहीं बल्कि 437 दिन की वैधता मिलेगी। वहीं, डाटा की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान के साथ 3 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। कुल मिलाकर पूरी वैधता के दौरान इस प्लान में 1,311 जीबी डाटा मिलेगा। जब डेली डाटा खत्म हो जाता है तो उसके बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80 kbps हो जाती है।

डाटा के अलावा इस प्लान में यूजर्स को हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्रतिदिन 100 SMS भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

Related News