नीता अंबानी बेहद ही शानदार लाइफस्टाइल जीती है। उनके शौक काफी लग्जुरियस हैं। नीता अंबानी अपने दिन की शुरुआत जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरेटिक के कप में चाय पी कर करती है। ये सोने के बॉर्डर के साथ होता है। 50 पीस के सेट की कीमत डेढ़ करोड़ के आस पास है। इस हिसाब से एक कप की कीमत ही 3 लाख रुपए है।

नीता के पास खुद का अपना प्राइवेट जेट है जो उन्हें मुकेश अंबानी ने गिफ्ट किया था। उसमे सभी सुविधाएं मौजूद है। इसमें टीवी से लेकर एंटरटेनमेंट एरिया, काउच, खाने के लिए किचन आदि सभी कुछ है।

नीता अंबानी कपडे और जूतों पर भी काफी पैसा खर्च करती है। उनके पास गार्सिया, पेड्रो, पेलमोड़ा, जिम्मी चू, मार्लिन ब्रांड के जूते और सैंडल हैं। इनकी शुरूआती हजारों से लेकर लाखों में जाती है।

नीता अंबानी के पास लाखों रुपए की घड़ियां भी हैं। इनमे बुल्गारी, कार्टियर, राडो, गुची और फोसिल, केल्विन केलिन जैसे ब्रांड की घड़ियां शामिल हैं। इन ब्रांड्स के घड़ियों की कीमत डेढ़ से दो लाख रूपए से शुरू होती है।

इतना ही नहीं उन्होंने अपने बेटे की सगाई में लाखों की साड़ी पहनी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने बेटे की सगाई में उन्होंने जो साड़ी पहनी थी उसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए थी।

Related News